दरवाजे पर शराब पिलाने से मना करने पर पिता-पुत्र को चाकू घोंपा

महम्मदपुर थाने के कुशहर मठिया गांव में वारदात फोटो न. 5 हमले में घायल दलित परिवार संवाददाता, गोपालगंज दरवाजे पर शराब पिलाने से मना करने पर पिता-पुत्र पर चाकू से हमला किया गया. पड़ोसियों के हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल लाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:03 PM

महम्मदपुर थाने के कुशहर मठिया गांव में वारदात फोटो न. 5 हमले में घायल दलित परिवार संवाददाता, गोपालगंज दरवाजे पर शराब पिलाने से मना करने पर पिता-पुत्र पर चाकू से हमला किया गया. पड़ोसियों के हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल लाया गया. गंभीर रूप से घायल पिता की हालत गंभीर बनी है. घटना महम्मदपुर थाने के कुशहर गांव की है. पुलिस ने पीडि़त परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. सदर अस्पताल में भरती घायलों ने बताया कि दरवाजे के पास लाइसेंसी शराब की भट्ठी है. हर रोज दर्जनों लोग शराब पीने आते हंै. शराब लेकर दूसरे के दरवाजे पर बैठ जाते हंै. घर में मौजूद महिलाओं को देख फब्तियां भी कसते हैं. मंगलवार को इसको लेकर शराब भट्ठी मालिक से शिकायत की गयी. इस पर शराब कारोबारी और उसके कर्मियों ने चाकू-फरसे से हमला बोल दिया. सुरेंद्र राम और उनके पिता दीनानाथ राम चाकू लगने से घायल हो गये. वारदात के बाद शराब दुकान बंद कर हमलावर भाग निकले. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस ने घटना में शामिल किसी भी आरोपित को अबतक गिरफ्तार नहीं किया है. इस संबंध में एसपी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि महम्मदपुर में शराब पीने को लेकर विवाद होने की सूचना मिली है. थानेदार को निर्देश दिया गया है कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version