दूसरे दिन भी हाइवे पर महाजाम
फोटो-14कुचायकोट. यूपी तथा बिहार की सीमा पर स्थित समेकित जांच चौकी बलथरी के परिवहन विभाग का सरवर खराब होने की वजह से मंगलवार को दूसरे दिन भी हाइवे पर महाजाम लगा रहा. जाम के कारण सुबह से ही वाहनों का परिचालन बाधित रहा. सोमवार को नेट फेल होने के कारण वाहनों की जांच-पड़ताल नहीं हो […]
फोटो-14कुचायकोट. यूपी तथा बिहार की सीमा पर स्थित समेकित जांच चौकी बलथरी के परिवहन विभाग का सरवर खराब होने की वजह से मंगलवार को दूसरे दिन भी हाइवे पर महाजाम लगा रहा. जाम के कारण सुबह से ही वाहनों का परिचालन बाधित रहा. सोमवार को नेट फेल होने के कारण वाहनों की जांच-पड़ताल नहीं हो रही थी. इससे बलथरी से यूपी के तमकुही राज तक एनएच-28 पर महाजाम लगा रहा. इसमें जाम में सैकड़ों यात्री बसें भी फंसी रहीं. कुशीनगर से गया जानेवाले जापान के पर्यटकों की तीन गाडि़यां जाम में फंसी हुई थीं. रात के 11 बजे के बाद सभी गाडि़यां सेटिंग पर पार हो गयीं. मंगलवार की सुबह फिर से जाम लग गया. महाजाम के कारण छोटे वाहनों को रास्ता बदल कर जाना पड़ रहा था. हजारों ट्रक ने मुश्किलों को बढ़ा दिया था.