को-ऑपरेटिव बैंक 60 पैक्स में लगायेगा माइक्रो एटीएम

पैक्स को मिलेगा जमा संग्राहक एजेंट बनाने का अधिकारबैंक के बैठक में लिया गया कई महत्वपूर्ण निर्णयनाबार्ड की सहयोग से पैक्सों को समृद्ध बनाने का निर्णयगोपालगंज . दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने जिले की 60 पैक्स में माइक्रो एटीएम लगाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही इन पैक्स में व्यवसाय के लिए भी नाबार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 8:03 PM

पैक्स को मिलेगा जमा संग्राहक एजेंट बनाने का अधिकारबैंक के बैठक में लिया गया कई महत्वपूर्ण निर्णयनाबार्ड की सहयोग से पैक्सों को समृद्ध बनाने का निर्णयगोपालगंज . दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने जिले की 60 पैक्स में माइक्रो एटीएम लगाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही इन पैक्स में व्यवसाय के लिए भी नाबार्ड से सहयोग मिलेगा. चयनित 60 पैक्स को जमा संग्राहक एजेंट के रूप में नियुक्त करना है. मंगलवार को को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष महेश राय ने की. अध्यक्ष ने जमा संग्राहक एजेंट तथा बैंक मंे जमा वृद्धि व्यवसाय पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा, जमा संग्राहकों को एक पैक्स में 5 सौ खाता खोलना आवश्यक होगा. पैक्स को समृद्ध बनाने के लिए नाबार्ड की तरफ से विशेष जोर दिया गया है. बैंक के प्रबंध निदेशक चंद्र शेखर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार कॉमर्शियल बैंक सपना सुनहरा केंद्र खोल रहे हैं, उसी तरह पैक्स जमा संग्राहक के रूप में काम करेंगे. बैंक से उनका एग्रीमेंट करेंगे तथा बैंक के खाते से लेन-देन पैक्स में किया जा सकेगा. इस मौके पर बैंक के उपाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी, एफएलसी के प्रभारी क्यामुद्दीन शाह ने सभी पैक्स को सहमति पत्र दिया.

Next Article

Exit mobile version