हथुआ. लाख प्रयास के बावजूद हथुआ प्रखंड में किसानों को मिलनेवाले फसल क्षतिपूर्ति अनुदान का काम धीमा चल रहा है. प्रखंड की 22 पंचायतों में से महज एक पंचायत मछागर लच्छीराम के किसानों को क्षतिपूर्ति राशि नसीब हो सकी है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश्वर सिंह ने बताया कि मछागर लच्छीराम पंचायत से फसल क्षतिपूर्ति के लिए 359 किसानों का आवेदन मिला था.
जांच के बाद 160 किसान योग्य पाये गये. उन्हें आरटीजीएस के माध्यम से मुआवजा राशि भेजी जा रही है. तीन पंचायतों एकडंगा, बरवा कपरपुरा तथा रतनचक के लिए क्षतिपूर्ति की राशि अनुश्रवण समिति से पारित हो गयी है. शीघ्र ही के किसानों को अनुदान का लाभ मिलेगा. फिलहाल एक आरटीजीएस करने में आधा घंटा से ज्यादा का समय लग रहा है. इसके कारण बैंक कर्मियों की कमी व अन्य करणों से यह राशि अब तक लाभार्थियों के खाते में जमा नहीं हो सकी है.