गोपालगंज : सदर अस्पताल की सुरक्षा एक बार फिर तार-तार हो गयी. सुरक्षा-व्यवस्था को चुनौती देते मनबढ़ू किस्म के ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर इमरजेंसी वार्ड में भरती मरीजों को बेरहमी से पीटा. इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मची रही. चिकित्सक और कर्मी जान बचा कर बाहर निकले.
पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर अस्पताल से भाग चुके थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार को नगर थाने के तुरकहां पुल के पास दो बाइकों के बीच टक्कर हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये. घायल युवक फुलवरिया के बनियाछापर गांव के सोने लाल सिंह, रूदल सिंह और मुकेरी टोले के एक युवक को अस्पताल में भरती कराया गया. इस बीच मुकेरी टोले के घायल युवक के गांव से काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में पहुंच गये. ग्रामीणों ने बनियाछापर गांव के घायल दोनों युवकों पर बाइक में टक्कर मारने का आरोप लगा पिटाई शुरू कर दी