प्रदर्शन . हड़ताल के पांचवें दिन दिखा आंदोलन का उग्र रूप

सड़क पर उतरे गृहरक्षक, हाइवे रखा जामएनएच-28 पर घंटों ठप रहा परिचालनएसडीपीओ के आश्वासन पर शांत हुए गृहरक्षकफोटो-2,3संवाददाता, गोपालगंजअपनी पांच सूत्री मांगों के लिए हड़ताल पर चल रहे गृहरक्षकों ने बुधवार को उग्र प्रदर्शन करते हुए हाइवे को जाम कर दिया. गृहरक्षकों की उग्रता से एनएच-28 पर परिचालन घंटों ठप रहा. एसडीपीओ के आश्वासन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 4:03 PM

सड़क पर उतरे गृहरक्षक, हाइवे रखा जामएनएच-28 पर घंटों ठप रहा परिचालनएसडीपीओ के आश्वासन पर शांत हुए गृहरक्षकफोटो-2,3संवाददाता, गोपालगंजअपनी पांच सूत्री मांगों के लिए हड़ताल पर चल रहे गृहरक्षकों ने बुधवार को उग्र प्रदर्शन करते हुए हाइवे को जाम कर दिया. गृहरक्षकों की उग्रता से एनएच-28 पर परिचालन घंटों ठप रहा. एसडीपीओ के आश्वासन पर शांत गृहरक्षक हुए. बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर 15 मई से जिले के सभी गृहरक्षक हड़ताल पर हंै. होमगार्ड के जवानों ने शहर के बंजारी चौक पर एनएच-28 को जाम कर दिया. सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक एनएच पर गाडि़यों का परिचालन पूर्णत: ठप रहा. इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. एसडीओ रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार तथा इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने चौक पर पहुंच कर उनकी मांगों को सरकार तक भेजवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर गृहरक्षक शांत हुए और परिचालन सुचारु हो सका. जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में सचिन विजय कुमार राय, अजय कुमार सिन्हा, नागेंद्र सिंह, सत्येंद्र शाही, प्रकाश ओझा, विशुन राम, रवींद्र सिंह, जितेंद्र शाही, धनंजय गिरि सहित भारी संख्या में गृहरक्षक आंदोलन में शामिल हुए.क्या हैं गृहरक्षकों की मांगें-समान कार्य के लिए समान वेतन-सरकारी कर्मियों के अनुरूप महंगाई भत्ता-रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों पर गृहरक्षकों का समायोजन-गृहरक्षकों की उम्रसीमा 58 से 60 वर्ष-मृत गृहरक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान दस लाख

Next Article

Exit mobile version