महादलित परिवार पर जानलेवा हमले में एक गिरफ्तार
:: प्रभात फॉलोअप :: पांच के खिलाफ केस दर्ज, चार आरोपित अब भी हंै फरार मांझा के प्रतापपुर टोले में चापाकल पर लगायी थी पाबंदी मुख्यालय डीएसपी के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई संवाददाता, गोपालगंज मांझा थाने के प्रतापपुर गांव में महादलित परिवार पर जानलेवा हमले के एक आरोपित को पुलिस ने बुधवार को […]
:: प्रभात फॉलोअप :: पांच के खिलाफ केस दर्ज, चार आरोपित अब भी हंै फरार मांझा के प्रतापपुर टोले में चापाकल पर लगायी थी पाबंदी मुख्यालय डीएसपी के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई संवाददाता, गोपालगंज मांझा थाने के प्रतापपुर गांव में महादलित परिवार पर जानलेवा हमले के एक आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. मांझा पुलिस ने घटना में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी, जिनमें चार आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अन्य चार आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. उधर, हमले में गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में चल रहा है. पीडि़त परिजनों के पास महिला के इलाज के लिए भी पैसे नहीं हैं. गौरतलब है कि प्रतापपुर गांव में मंगलवार को सुबास राम के दरवाजे पर सरकारी चापाकल पर इनके परिवार के बच्चे स्नान कर रहे थे. इस बीच पड़ोस के कुछ लोग चापाकल पर स्नान करने का यह कह कर विरोध करने लगे कि पानी उनकी फसल को नुकसान पहुंचायेगा. इस घटना में भूखली देवी, ममता देवी, कृष्णा कुमार, संगीता देवी और शीला कुमारी कुमारी पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया. चिकित्सक ने भूखली देवी को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया है.