दरवाजे पर पहुंची बरात, दुल्हन हुई फरार
लाखों के गहने व कपड़े साथ ले गयी भोरे. विजयीपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बलुआ अफगान में दुल्हन बरनेत की रस्म के बाद गहने एवं कपड़े लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. दुल्हन के फरार हो जाने के बाद बरात लौट गयी. यूपी के बलिया जिले के साहपुर गांव से मंगलवार की रात […]
लाखों के गहने व कपड़े साथ ले गयी भोरे. विजयीपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बलुआ अफगान में दुल्हन बरनेत की रस्म के बाद गहने एवं कपड़े लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. दुल्हन के फरार हो जाने के बाद बरात लौट गयी. यूपी के बलिया जिले के साहपुर गांव से मंगलवार की रात बलुआ अफगान में बरात आयी थी. द्वार पूजा की रस्म अदायगी हुई. इसके बाद जयमाल की रस्म भी अदा की गयी. तब तक सब कुछ ठीक -ठाक था. बराती खाना खाने के बाद जनवासा में चले गये. रात के लगभग 10 बजे दूल्हे के परिजन साथ लाये गहने एवं कपड़े लेकर दुल्हन के आंगन में बरनेत की रस्म के लिए पहुंचे, जहां मौजूद दुल्हन को गहने एवं कपड़े चढ़ाये गये. इसी गहने एवं कपड़े को पहन कर दुल्हन की शादी होनी थी. इसी बीच दुल्हन ने एक बैग में गहने एवं कपड़े रख लिये. इसके बाद वह अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. बरात पक्ष के लोग बिना दुल्हन के ही वापस हो गये.
