कांग्रेस ने किया अतिक्रमणमुक्त करने की मांग

गोपालगंज. साहब, पोस्ट ऑफिस चौक का अतिक्रमण कर गाड़ी संचालकों ने अपने कब्जे में ले रख लिया है. इसके कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. प्रतिदिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार दूबे ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि पोस्ट ऑफिस चौक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 8:03 PM

गोपालगंज. साहब, पोस्ट ऑफिस चौक का अतिक्रमण कर गाड़ी संचालकों ने अपने कब्जे में ले रख लिया है. इसके कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. प्रतिदिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार दूबे ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि पोस्ट ऑफिस चौक से बंजारी चौक जानेवाली सड़क पर दोनों तरफ टेंपो और जीप वाले सवारी बैठाते हैं. वहीं, प्राइवेट गाडि़यां भी पार्किंग हो रही हंै. सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय जानेवाले छात्र-छात्राओं को होती है. छह माह पूर्व इसी जाम में एक लड़का ट्रक से टकरा गया था. ट्रैफिक के जवान पैसा लेकर टेंपो द्वारा जाम लगवा रहे हैं. कांग्रेस ने जनहित में इस समस्या से निदान दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version