किसान सलाहकार कल से जायेंगे हड़ताल पर
गोपालगंज. शिक्षकों के आंदोलन के बाद अब किसान सलाहकार आंदोलन की राह पर हंै. 22 मई से जिले के सभी किसान सलाहकार ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. पहले चरण मंे अनशन होगा. सरकार बात नहीं मानी, तो हड़ताल तय है. इसके अलावा पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर विशाल आमरण अनशन की […]
गोपालगंज. शिक्षकों के आंदोलन के बाद अब किसान सलाहकार आंदोलन की राह पर हंै. 22 मई से जिले के सभी किसान सलाहकार ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. पहले चरण मंे अनशन होगा. सरकार बात नहीं मानी, तो हड़ताल तय है. इसके अलावा पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर विशाल आमरण अनशन की तैयारी की जा रही है. जिले में कृषि कार्य भी 22 मई से बाधित हो जायेगा. जिला किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष अरविंद मणि त्रिपाठी ने कहा है कि किसान सलाहकार दिन – रात किसानों के बीच परिश्रम करता है. फिर भी उन्हें जीविका चलाने के लायक वेतन नहीं मिलता. ऐसे में संघ ने आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है.