उचकागांव में फरसे से सगे भाइयों पर जानलेवा हमला
गोपालगंज. उचकागांव थाने के मनबोध परसौनी गांव में बुधवार को भूमि विवाद के दौरान सगे भाइयों पर फरसे से जानलेवा हमला किया गया. हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगवत प्रसाद का अपने ही गांव के कुछ लोगों […]
गोपालगंज. उचकागांव थाने के मनबोध परसौनी गांव में बुधवार को भूमि विवाद के दौरान सगे भाइयों पर फरसे से जानलेवा हमला किया गया. हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगवत प्रसाद का अपने ही गांव के कुछ लोगों से भूमि संबंधी विवाद चल रहा था. विवाद के कारण भगवत प्रसाद और उनके भाई नरसिंह प्रसाद पर फरसे से हमला कर घायल कर दिया गया. आसपास के लोग स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.