खटारा वाहन के भरोसे चल रहा है हथुआ थाना
चालक के अभाव में नही मिला नए वाहन, हथुआ/संवाददातास्थानिय थाने में खटारा वाहन से थाना चल रहा है.जिससे पुलिस को विधि व्यवस्था को लेकर चुनौती बनी हुइ है.जिले में विभिन्न थानो को नए वाहन मुहैया करा दिया गया.लेकिन चालक के अभाव में हथुआ थाना को नए वाहन नही मिल पाया है .सात पंचायत वाला यह […]
चालक के अभाव में नही मिला नए वाहन, हथुआ/संवाददातास्थानिय थाने में खटारा वाहन से थाना चल रहा है.जिससे पुलिस को विधि व्यवस्था को लेकर चुनौती बनी हुइ है.जिले में विभिन्न थानो को नए वाहन मुहैया करा दिया गया.लेकिन चालक के अभाव में हथुआ थाना को नए वाहन नही मिल पाया है .सात पंचायत वाला यह थाना आज अन्य सुविधाओ से परे है. हलाकिं थाना को नए भवन तो नसीब हो रहा है लेकिन नए वाहन के लिए ग्रहण लग गया है.इस्पेक्टर वाले इस थाने को मुल भूत सुविधाओ का घोर अभाव है.अनुमंड़ल के नाम का यह थाना को कई संसाधनो के अभाव मे कई बड़े चुनौती का सामना करना पड़ता है.जिससे पुलिस को कइ बड़े घटनाओ के लोगो का आक्रोश् का सामना करना पड़ता है.हलाकिं यहा के अफसर फिलहाल कुछ कहने से इंकार कर रहे है.