प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ में उमड़े श्रद्घालु

दरौंदा : प्रखंड के राजापुर पसिवड़ बाजार स्थित नवनिर्मित भव्य मंदिर में शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर श्रद्घालुओं ने बुधवार को कलशयात्र निकाली़ आचार्य रंजन कुमार पांडेय के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ स्थल से निकली कलशयात्र में 1051 महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्री हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे के साथ पिनथरु खुर्द, पिनथरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 12:57 AM
दरौंदा : प्रखंड के राजापुर पसिवड़ बाजार स्थित नवनिर्मित भव्य मंदिर में शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर श्रद्घालुओं ने बुधवार को कलशयात्र निकाली़ आचार्य रंजन कुमार पांडेय के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ स्थल से निकली कलशयात्र में 1051 महिलाएं शामिल हुईं.
कलश यात्री हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे के साथ पिनथरु खुर्द, पिनथरु कला, इंदापुर, राजापुर पसिवड़, खम्हौरी, बघौत बाजार होते हुए भैरों स्थान स्थित तालाब से जल भर कर पुन: विभिन्न मार्ग होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचीं.मौके पर बीरेंद्र मिश्र, सावन पाठक, गोलू कुमार, पंकज उपाध्याय, अरविंद मिश्र, मुखिया सत्यदेव सिंह, पृथ्वीनाथ सिंह, राजकुमार साह, विजय कुमार, नरेश प्रसाद, रामरेखा यादव, राधेश्याम
साह, सुगम साह, उपेंद्र सिंह,
जगलाल सिंह, अवधेश सिंह, सुरेश सिंह, राकेश सिंह, मोहन गोस्वामी, मोहन सिंह, पाल सिंह सहित हजारों श्रद्घालु शामिल थ़े कलश यात्र के साथ ही पांच दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ हो गया़

Next Article

Exit mobile version