10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

585 घर ध्वस्त, अंधेरे में डूबा गांव

गोपालगंज : मंगलवार की रात एक बजे भीषण गरमी के बीच मौसम ने करवट ली. कुछ देर के बाद ही करीब 65 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने लगी. आंधी में होर्डिग्स और कई पेड़ गिर गये. गांव में आंधी ने सर्वाधिक तबाही मचायी है. कुचायकोट की बथनाकुटी तथा ढोढ़वलिया […]

गोपालगंज : मंगलवार की रात एक बजे भीषण गरमी के बीच मौसम ने करवट ली. कुछ देर के बाद ही करीब 65 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने लगी. आंधी में होर्डिग्स और कई पेड़ गिर गये.
गांव में आंधी ने सर्वाधिक तबाही मचायी है. कुचायकोट की बथनाकुटी तथा ढोढ़वलिया पंचायत का इलाका सर्वाधिक कुप्रभावित हुआ. बंगरा गांव के विपिन तिवारी, अजय दुबे, कृष्णा कोहार व बलिराम तिवारी के घर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गये हंै. घर का का सामान भी पूरी तरह से बरबाद हो गया है.
सहदेव साह, अवधेश तिवारी, कृष्णा कोहर की दादी मुसम्मात कबूतरी देवी के इंदिरा आवास पर पेड़ गिरने से वह घायल हो गये. वहीं, गांव के चंद्रबली मिश्र, सफायत मियां, विपिन बिहारी राय, सुरेंद्र राय, कृपा शंकर तिवारी के घर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
फुलवरिया गांव के दीपक वर्णवाल, जय प्रकाश मिश्र, अयोध्या साह, सरजुग साह, रामचंद्र भगत, धर्मनाथ तिवारी के घर तूफान में ध्वस्त हो गये, जबकि प्रभुनाथ राय घर ध्वस्त होने से मलब में दब कर गंभीर रूप से घायल हो गये. अहिरौली दुबौली गांव के शंकर राम के घर पर पेड़ गिरने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय पर धर्मनाथ साह के घर पर भी पेड़ गिरा है.
कोर्ट नरहवां गांव में सैकड़ों पेड़ उखड़ गये हैं.
बगीचे में व्यापक तबाही देखी जा रही है. बथना के डीलर रघुनाथ पांडेय मंगलवार के अनाज का उठाव कर दुकान में रखे थे. आंधी में उनकी दुकान का छप्पर उड़ गया. इससे अनाज पानी में पूरी तरह से बरबाद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें