गोपालगंज. बुधवार काे सिपाही भर्ती के पहले चरण की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में हुई. जिले में बनाये गये नौ परीक्षा केंद्रों पर कुल 4447 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 2075 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा में कदाचार नहीं हो या पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हो, इसको लेकर अधिकारियों की गाड़ियां सेंटर पर दौड़ती रही. जिला कंट्रोल रूम से परीक्षा के पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. डीएम मो. मकसूद आलम तथा एसपी स्वर्ण प्रभात एक साथ कई सेंटर पर पहुंचे और परीक्षा का जायजा लिया. सुबह 9:30 बजे से ही सेंटर पर अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हो गया. 10:30 बजे लास्ट इंट्री हुई और इसके बाद सेंटर के गेट को बंद कर दिया गया. लास्ट इंट्री के डेढ़ घंटे के बाद दोपहर 12:00 बजे अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट मिली तथा परीक्षा शुरू हुई. 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परीक्षा हुई. परीक्षा के दाैरान किसी भी सेंटर से कोई निष्कासन नहीं हुआ. किसी भी सेंटर से अभ्यर्थियों को किसी परेशानी की सूचना भी नहीं आयी. इंट्री से पहले कई स्तरों पर हुई जांच सिपाही भर्ती परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियाें को कई स्तरों की जांच से गुजरना पड़ा. इंट्री गेट पर जांच अधिकारियों ने एडमिट कार्ड तथा फोटो आइडी का मिलान किया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मेटल डिटेक्टर से जांच की. इसके बाद कर्मियों के द्वारा बायोमिट्रिक किया गया तथा एडमिट कार्ड के बार कोड को स्कैन कर सत्यापन किया गया. किसी भी स्तर पर फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा में न पहुंचे, इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था. सेंटरों पर सुबह 8:00 बजे से ही जुटने लगी थी भीड़ परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 से इंट्री होनी थी, लेकिन अभ्यर्थी सुबह 8:00 बजे से पहुंचने लगे थे. परीक्षार्थियों को होम सेंटर नहीं मिला था. अलग- अलग जिलों से आये अभ्यर्थियों ने होटल, लॉज के अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के यात्री पड़ाव तथा शहर के मंदिरों को अपना आशियाना बनाया था. सुबह परीक्षा से काफी पहले सेंटर पर पहुंच गये. सेंटर बाहर चिपकाये गये सीट प्लान में अपना रौल नंबर मिलाया. इसके बाद प्रवेश किया. आसान व मध्यम स्तर के थे सभी प्रश्न, हंसते हुए निकले परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त होने के बाद सेंटर से निकले अधिकतर परीक्षार्थयों के चेहरे पर मुस्कान थी. अभ्यर्थियों की माने, तो प्रश्नों का लेवल इजी टू मॉडरेट था. कुछ प्रश्न काफी आसान, तो कुछ मध्यम स्तर के थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि उम्मीद से अधिक प्रश्नों काे हल किया है. छात्रों को प्रश्न पत्र साथ ले जाने को नहीं मिला. प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट को ले लिया गया. अभ्यर्थियों के बताये अनुसार सबसे शक्तिशाली महाजनपद का नाम, मालाबार तट कहां है, राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल, बिहार की जनसंख्या का घनत्व, सिख धर्म के संस्थापक आदि प्रश्न चर्चा में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है