167 गांवों में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम से मिले कई आवश्यक निर्देश जागरूकता के लिए गांवों में बनेगी टीम -कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ किये जायेंगे चिह्नित संवाददाता, गोपालगंजजिले के 167 गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य चुनाव पदाधिकारी अजय नायक के द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिया गया. आगामी विधानसभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 7:04 PM

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम से मिले कई आवश्यक निर्देश जागरूकता के लिए गांवों में बनेगी टीम -कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ किये जायेंगे चिह्नित संवाददाता, गोपालगंजजिले के 167 गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य चुनाव पदाधिकारी अजय नायक के द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिया गया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी. इसमें गत लोकसभा चुनाव में जिले के सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों को चिह्नित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि जिले के कुल मतदान केंद्रों के 10 प्रतिशत सबसे कम मतदान वाले मतदान केंद्रों को चिह्नित करते हुए जागरूकता अभियान चलायी जाये. गांवों में जागरूकता अभियान चलाने के लिए विशेष टीम का गठन किया जायेगा. स्वयं सहायता समूह, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, दूध उत्पादन समिति के सदस्यों की एक टीम बना कर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर अधिकारियों की टीम जाकर मतदान कम होने के कारणों का पता लगायेगी. मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को हर हाल में मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता जयनारायण झा, डीडीसी सुनील कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी शाहजहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version