जेइइ मेंस में आदर्श ने मारी बाजी
फोटो न. 40 गोपालगंज. होटल मैनेजमेंट परीक्षा में शहर के गांधीनगर मुहल्ले के निवासी आदर्श कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया है. ऑल इंडिया रैंक 3826 वां स्थान प्राप्त किया है. पिता हरेराम गिरि सिविल कोर्ट के अधिवक्ता हैं. उसने बताया कि कुल 7482 सीट जेइइ में है. इसमें आदर्श को बेहतर रैंक मिला है. परीक्षा […]
फोटो न. 40 गोपालगंज. होटल मैनेजमेंट परीक्षा में शहर के गांधीनगर मुहल्ले के निवासी आदर्श कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया है. ऑल इंडिया रैंक 3826 वां स्थान प्राप्त किया है. पिता हरेराम गिरि सिविल कोर्ट के अधिवक्ता हैं. उसने बताया कि कुल 7482 सीट जेइइ में है. इसमें आदर्श को बेहतर रैंक मिला है. परीक्षा में बेहतर अंक आने के बाद आदर्श अब बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी का कोर्स करेगा. उसने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.