गृहरक्षकों ने मौनिया चौक पर दिया धरना
-आंदोलन से जाम के आगोश में रहा शहर-सात वें दिन गृहरक्षकों की हड़ताल जारी रहीफोटो नं-42–मौनिया चौक पर परिचालन घंटों ठप रहा.गोपालगंज. गुरुवार को भी गृहरक्षकों का आंदोलन उग्र रहा. हड़ताल के सातवें दिन गृहरक्षक शहर के व्यस्ततम चौराहा मौनिया चौक को जाम कर धरना पर बैठ गये. गृहरक्षकों के आंदोलन से शहर जाम के […]
-आंदोलन से जाम के आगोश में रहा शहर-सात वें दिन गृहरक्षकों की हड़ताल जारी रहीफोटो नं-42–मौनिया चौक पर परिचालन घंटों ठप रहा.गोपालगंज. गुरुवार को भी गृहरक्षकों का आंदोलन उग्र रहा. हड़ताल के सातवें दिन गृहरक्षक शहर के व्यस्ततम चौराहा मौनिया चौक को जाम कर धरना पर बैठ गये. गृहरक्षकों के आंदोलन से शहर जाम के आगोश में रहा तथा मौनिया चौक से होकर परिचालन ठप रहा. चौराहे से पोस्ट ऑफिस चौक तथा जादोपुर रोड में जानेवाले कई बाइक चालकों को गृहरक्षकों के आक्रोश का कोपभाजन पड़ा. धरना के कारण थाना चौक से मौनिया चौक पर जहां जाम की स्थिति बनी रही, वहीं, चौराहे पर पांच घंटे तक जाम लगा रहा. धरने में जिला सचिव विजय कुमार राय, संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, सतेंद्र शाही, जितेंद्र शाही, किशुन राम, प्रकाश ओझा, अजय कुमार सिन्हा आदि शामिल थे.