बरात में तीन बाइकों की चोरी

गोपालगंज . अलग-अलग इलाके से बरात में गये तीन लोगों की बाइकें चोरी कर ली गयीं. इस मामले को लेकर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि नगर थाने के हजियापुर गांव के निवासी रामेश्वर प्रसाद की बाइक मांझा के भोजपुरवा से चोरी कर ली गयी. मीरगंज एसबीआइ के कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:04 PM

गोपालगंज . अलग-अलग इलाके से बरात में गये तीन लोगों की बाइकें चोरी कर ली गयीं. इस मामले को लेकर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि नगर थाने के हजियापुर गांव के निवासी रामेश्वर प्रसाद की बाइक मांझा के भोजपुरवा से चोरी कर ली गयी. मीरगंज एसबीआइ के कर्मी रणधीर तिवारी की बाइक बैंक के बाहर से चारी कर ली गयी. वहीं, कुचायकोट थाने के मठिया खास गांव के बबलू कुमार की बाइक हथुआ के नया गांव में एक शादी समारोह से चोरी कर ली गयी.