पिकअप वैन पलटा, आधा दर्जन जख्मी
उचकागांव. थावे साखे मुख्य मार्ग पर कपडहर दुर्गा मंदिर के समीप एक पिकअप वैन पलट गया, जिसमें सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. पिकअप चालक फोन पर बात कर रहा था कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में भडवलिया गांव की राम सवारो देवी, तुलसिया गांव के ललन यादव जख्मी सहित […]
उचकागांव. थावे साखे मुख्य मार्ग पर कपडहर दुर्गा मंदिर के समीप एक पिकअप वैन पलट गया, जिसमें सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. पिकअप चालक फोन पर बात कर रहा था कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में भडवलिया गांव की राम सवारो देवी, तुलसिया गांव के ललन यादव जख्मी सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से घायलों का इलाज पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है.