एसएमडी कालेज के छात्रों का रहा जलवा
गोपालगंज, इंटर विज्ञान में इस बार भी जिलेे में महेंद्र दास कॉलेज नेचुआ जलालपुर के छात्रों ने बाजी मारी हैं. सर्वाधिक प्रथम श्रेणी इस कॉलेज के छात्रों ने अपने नाम किया हैं. इस बार 641 छात्र-छात्राएं परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने में सफल रहे हैं. इस साल इंटर विज्ञान की परीक्षा में प्रथम […]
गोपालगंज, इंटर विज्ञान में इस बार भी जिलेे में महेंद्र दास कॉलेज नेचुआ जलालपुर के छात्रों ने बाजी मारी हैं. सर्वाधिक प्रथम श्रेणी इस कॉलेज के छात्रों ने अपने नाम किया हैं. इस बार 641 छात्र-छात्राएं परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने में सफल रहे हैं. इस साल इंटर विज्ञान की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छा.-छात्राओं की संख्या में गत वर्ष के मुकाबले बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. हालांकि शहरी इलाके में स्थित कालेजों में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहने वाले छात्रों की संख्या ग्रामीण इलाकों के मुकाबले कम रही है. इसी प्रकार हथुआ स्थित गोपेश्वर कालेज के 236 परीक्षार्थी इंटर विज्ञान की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से तथा 331 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे हैं. इसी प्रकार बाबा भूतनाथ इंटर कालेज बालेपुर बथुआ के 236 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी तथा 228 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे हैं. ग्रामीण इलाके में स्थित धर्मदेव सिंह इंटर कालेज शेर, बीपीएस कालेज भोरे व चौमुखा स्थित इंटर कालेज ,नेशनल कालेज बरौली, पंडित दीनदयाल इंटर कालेज खजुरिया, का परीक्षा परिणाम भी गत वर्ष के मुकाबले बेहतर रहा है. जबकि जिला मुख्यालय स्थित ग्रामीण इलाके के परीक्षा परिणाम के मुकाबले पिछड गये हैं. इस साल सबसे बेहतर प्रदर्शन उर्दू कालेज गोपालगंज का रहा है. इस कालेज के 192 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त करने में सफलता पायी है. शहर के कमला राय कालेज में 140 परीक्षार्थी प्रथम व 419 द्वितीय श्रेणी से सफल रहे हैं. जबकि महेन्द्र महिला कालेज की 117 छात्राएं प्रथम व 114 द्वितीय स्थान पर रही हैं. ,गांधी कालेज में 185 परीक्षार्थी प्रथम व 197 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे हैं. वीएम इंटर कालेज के भी 147 छात्र-छात्राएं प्रथम व 193 द्वितीय श्रेणी से सफल घोषित किये गये हैं.