दहेज में गाय नहीं दी, तो पत्नी को निकाला
गोपालगंज. दहेज में गाय नहीं मिली, तो पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीडि़त पत्नी ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कुचायकोट थाने के बाजार निवासी शीला देवी की शादी 2014 में सीवान जिले के मुफस्सिल थाने के प्रेम नगर गांव के शंभु यादव के साथ हुई […]
गोपालगंज. दहेज में गाय नहीं मिली, तो पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीडि़त पत्नी ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कुचायकोट थाने के बाजार निवासी शीला देवी की शादी 2014 में सीवान जिले के मुफस्सिल थाने के प्रेम नगर गांव के शंभु यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज में गाय की मांग की जाने लगी. वहीं, महम्मदपुर थाने के बांसघाट मुसिया गांव की पुष्पा की शादी पटना शहर के पत्रकार नगर थाने के वार्ड-4 में हुई थी. पति ने दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिली, तो प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया है.