शिक्षकों की पदस्थापन विवरणी भेजी गयी

हथुआ. नियोजित शिक्षकों की पदस्थापन विवरणी फुलवरिया के बीआरसी, डीपीओ स्थापना को भेज दी गयी है. बीइओ कुमारी मणि ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2006 से अब तक नियोजित हुए शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच होनी है. उन्होंने बताया कि फुलवरिया में प्रारंभिक विद्यालयों में कुल 677 शिक्षक नियोजित हैं जिनकी पदस्थापना वितरणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:05 PM

हथुआ. नियोजित शिक्षकों की पदस्थापन विवरणी फुलवरिया के बीआरसी, डीपीओ स्थापना को भेज दी गयी है. बीइओ कुमारी मणि ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2006 से अब तक नियोजित हुए शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच होनी है. उन्होंने बताया कि फुलवरिया में प्रारंभिक विद्यालयों में कुल 677 शिक्षक नियोजित हैं जिनकी पदस्थापना वितरणी जिले को भेज दी गयी है. इन शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की फाइल भी शीघ्र ही डीपीओ को भेजी जायेगी.