पारा फिर 44 पार, गरम हवाओं का वार

धुल भरी तेज आंधी आने की संभावनाफोटो नं-2+३गोपालगंज. जिले का तापमान एक बार फिर 44.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान 29.9 रहा. शनिवार की सुबह 10 बजते ही सूरज आग उगलनेे लगा. गरम हवाओं के वार से लोग परेशान दिखे. सड़क पर भीड़ कम दिखी. सात किमी प्रति घंटे की रफ्तार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 5:04 PM

धुल भरी तेज आंधी आने की संभावनाफोटो नं-2+३गोपालगंज. जिले का तापमान एक बार फिर 44.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान 29.9 रहा. शनिवार की सुबह 10 बजते ही सूरज आग उगलनेे लगा. गरम हवाओं के वार से लोग परेशान दिखे. सड़क पर भीड़ कम दिखी. सात किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दिन भर गरम हवा चली. तपिश के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी हवाओं के कारण तपिश बढ़ी है. शाम के बाद भी राहत नहीं मिली. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय बताते हैं कि पूरब की हवाएं पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी हैं. राजस्थान से आयी पछुवा हवाएं अब पूरे रोब में आ चुकी हैं. लू की थपेड़ों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक – दो दिनों में धूल भरी तेज आंधी आ सकती है. अस्पताल में मरीजों की भीड़लोग लू की चपेट में आ कर लोग बीमार पड़ रहे हंै. उल्टी -दस्त की शिकायत आ रही है. अस्पतालों में ऐसे मरीज पहंुच रहे हैं. इसकी चपेट में सबसे अधिक बच्चे आ रहे हैं. सदर अस्पताल में रोजाना 400 से 500 मरीज पहुंच रहे हैं. निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. शनिवार को दोपहर 12 बजे तक करीब 300 मरीज अस्पताल में आये थे.

Next Article

Exit mobile version