मांग के लिए गृहरक्षकों ने दिया धरना
गोपालगंज. हड़ताल में चल रहे गृहरक्षकों ने शनिवार को जिला मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. गृहरक्षकों ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि जब तक उनकी मांग नहीं मान ली जाती, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने ज्ञापन के माध्यम से कहा […]
गोपालगंज. हड़ताल में चल रहे गृहरक्षकों ने शनिवार को जिला मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. गृहरक्षकों ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि जब तक उनकी मांग नहीं मान ली जाती, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा घोषित गृहरक्षकों का भत्ता तीन सौ से बढ़ा कर चार सौ करने, सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 से 60 वर्ष करने, यात्रा भत्ता 20 रुपये से बढ़ा कर 500 करने तथा भोजन भत्ता 5 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये करने को वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा निरस्त कर कानून का उल्लंघन किया गया. जब तक यह मांग सरकार द्वारा मान ली नहीं जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.आंदोलन का प्रारूप एक नजर में-26 मई को जिलाधिकारी का घेराव-28 मई को पुलिस अधीक्षक का घेराव-30 मई को सभी मंत्री व विधायक का घेराव -1 जून को राजधानी में आंदोलन-6 जून को मुख्यमंत्री का घेराव -9 जून को सपरिवार लोटा और कंबल लेकर राजधानी में अनिश्चितकालीन घेराव