भूमि विवाद में भाला घोंपा, एक घायल
हथुआ. भूमि विवाद मंे पड़ोसियों ने एक व्यक्ति को भाला घोंप कर जहां घायल कर दिया, वहीं बचाने गयी बेटी से छेड़खानी की गयी. घायल को गंभीर स्थिति मंे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना फुलवरिया थाने के बनिया छापर गांव की है. बताया गया है कि विश्वनाथ चौधरी के दरवाजे पर उसके […]
हथुआ. भूमि विवाद मंे पड़ोसियों ने एक व्यक्ति को भाला घोंप कर जहां घायल कर दिया, वहीं बचाने गयी बेटी से छेड़खानी की गयी. घायल को गंभीर स्थिति मंे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना फुलवरिया थाने के बनिया छापर गांव की है. बताया गया है कि विश्वनाथ चौधरी के दरवाजे पर उसके पट्टीदार जबरन मिट्टी भरने लगे. जब विश्वनाथ चौधरी ने इसका विरोध किया, तो उसके पट्टीदारों ने गाली -गलौज करते हुए भाला घोंप कर उसे घायल कर दिया तथा बचाने गयी बेटी के साथ छेड़खानी की. पुलिस पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. इधर, घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.