यज्ञ के समापन पर निकली बरात
बैकुंठपुर . प्रखंड के हकाम गांव स्थित ब्रह्म स्थान परिसर में ग्रामीणों द्वारा श्रद्धापूर्वक अखंड अष्टयाम व यज्ञ कार्यक्रम शुरू किया गया. यज्ञ के समापन पर भगवान राम की बरात निकाली गयी. बरात में हाथी, घोड़े व बैंड-बाजे शामिल थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति यूपी व बिहार के मशहूर कलाकारों ने की. यज्ञ आयोजन में […]
बैकुंठपुर . प्रखंड के हकाम गांव स्थित ब्रह्म स्थान परिसर में ग्रामीणों द्वारा श्रद्धापूर्वक अखंड अष्टयाम व यज्ञ कार्यक्रम शुरू किया गया. यज्ञ के समापन पर भगवान राम की बरात निकाली गयी. बरात में हाथी, घोड़े व बैंड-बाजे शामिल थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति यूपी व बिहार के मशहूर कलाकारों ने की. यज्ञ आयोजन में गौरव कुमार दूबे, सुबन दूबे, लालबाबू दूबे, वीरेंद्र दूबे, शैलेंद्र दूबे, मोहन सिंह पहलवान, ब्रजकिशोर की भूमिका प्रमुख रही.