भितभेरवा में बसपा ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन
बूथ कमेटी की कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा -संगठन की मजबूती पर दिया गया बल -सभी सीटों पर बसपा लड़ेगी चुनाव संवाददाता, गोपालगंजबहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सदर प्रखंड के भितभेरवा गांव में हुई. सम्मेलन की अध्यक्षता वार्ड पार्षद जयहिंद प्रसाद ने की. इसमें विधान सभा कमेटी, सेक्टर कमेटी, बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भाग […]
बूथ कमेटी की कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा -संगठन की मजबूती पर दिया गया बल -सभी सीटों पर बसपा लड़ेगी चुनाव संवाददाता, गोपालगंजबहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सदर प्रखंड के भितभेरवा गांव में हुई. सम्मेलन की अध्यक्षता वार्ड पार्षद जयहिंद प्रसाद ने की. इसमें विधान सभा कमेटी, सेक्टर कमेटी, बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश प्रभारी गोरख प्रसाद ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार धर्म के नाम पर समाज को बांट कर सत्ता पर काबिज हुई है. अच्छे दिनों का वादा कर भ्रष्टाचार व महंगाई कम करने, काला धन वापस लाने, गरीबों की गरीबी दूर करने का वादा करके सत्ता में आयी. लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अच्छा दिन नहीं आया. यहां तक कि पेट्रोल और डीजल के दाम में सात बार बढ़ोतरी की गयी. साथ ही बिहार के 25 सांसदों ने एक साल में एक भी रुपया विकास पर खर्च नहीं किया. इन सभी झूठे वादे से क्षुब्ध जनता आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेगी. इस मौके पर चंद्रदीप राम, जिलाध्यक्ष रविरंजन ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार लड़ायेगी. इस मौके पर मैनेजर राम, फौदार राम, इम्तेयाज अहमद, नेयाज अहमद, महेश राम, डॉ राजेंद्र रावत, प्रदीप चौहान, राजू यादव, मुन्ना राम, मनोरंजन राम, बाबर अली, मुन्ना तिवारी, रामावतार साह, रघुनाथ श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.