एटीएम कार्ड बदल कर 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी
मीरगंज. एक बार फिर एटीएम ठगों ने गांव से गये एक युवक को जाल में फंसा कर एटीएम बदल लिया. मामला मीरगंज नगर के पंजाब नेशनल बैक का है. जहां पर गोपालपुर थाने के बड़हरा गांव का टुनटुन साह पिता बच्चन साह शनिवार की शाम पीएनबी एटीएम पर रक म निकालने गया, तभी पीछे से […]
मीरगंज. एक बार फिर एटीएम ठगों ने गांव से गये एक युवक को जाल में फंसा कर एटीएम बदल लिया. मामला मीरगंज नगर के पंजाब नेशनल बैक का है. जहां पर गोपालपुर थाने के बड़हरा गांव का टुनटुन साह पिता बच्चन साह शनिवार की शाम पीएनबी एटीएम पर रक म निकालने गया, तभी पीछे से गये युवक ने धक्का देकर एटीएम कार्ड नीचे गिरा दिया तथा पल भर में एटीएम कार्ड बदल लिया. इसके बाद साइबर ठग ने पीडि़त के खाते में से 50 हजार रुपये निकाल लिया. पीडि़त जब शिकायत करने बैंक शाखा मंे गया तो शनिवार का हवाला देकर बाद में आने को कहा गया. इस बीच पीडि़त के खाते से 25 हजार रुपये की रकम दूसरे खाते में स्थानांतरित कर दिया गया. रोता -पिटता युवक जब मीरगंज थाने गया, तो वहां से उसे गोपालगंज जाने की सलाह देकर पुलिस ने अपना पीछा छुड़ा लिया. घटना के बाद युवक सदमे में है.