नेपाल भेजी गयी राहत सामग्री

सीओ ने समाहरणालय से दिखायी झंडी फोटो न. 8संवाददाता. गोपालगंज नेपाल पीडि़तों की मदद के लिए हाथ बढ़ने लगे हैं. रविवार को समाहरणालय से राहत सामग्री लदा वाहन नेपाल के लिए रवाना किया गया. सदर अंचल पदाधिकारी कृष्ण मोहन कुमार ने हरी झंडी दिख कर वाहन को रवाना किया. शहर के मीडिया हाउस ट्रस्ट ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:04 PM

सीओ ने समाहरणालय से दिखायी झंडी फोटो न. 8संवाददाता. गोपालगंज नेपाल पीडि़तों की मदद के लिए हाथ बढ़ने लगे हैं. रविवार को समाहरणालय से राहत सामग्री लदा वाहन नेपाल के लिए रवाना किया गया. सदर अंचल पदाधिकारी कृष्ण मोहन कुमार ने हरी झंडी दिख कर वाहन को रवाना किया. शहर के मीडिया हाउस ट्रस्ट ने राशि इकट्ठी कर राहत सामग्री बटोरी. सीओ ने हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि नेपाल में आयी आपदा में सबको मिल कर सहयोग करना चाहिए. आपदा कहीं भी आ सकती है. ऐसी स्थिति में हम सबको एक साथ मिल कर सहयोग के लिए खड़ा होना चाहिए. मीडिया हाउस द्वारा नेपाल में भेजी जा रही राहत सामग्री सराहनीय है. अन्य संस्थानों को भी राहत सामग्री पहुंचाने के लिए आगे आना चाहिए. वहीं मीडिया हाउस के प्रबंधक नौशाद आलम ने कहा कि नेपाल के पोखरा में राहत सामग्री का वितरण किया जायेगा. राहत सामग्री में अनाज, बिस्कुट, पानी, कपड़ा आदि सामग्री शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version