बेस लाइन सर्वे का हुआ निरीक्षण
थावे. टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूट डेवलपमेंट इंडेक्स के तहत वर्ल्ड बैंक की तरफ से टीचर ट्रेनिंग कॉलेज (डायट) थावे के बेस लाइन सर्वे का निरीक्षण हुआ. निरीक्षण वर्ल्ड बैंक कंसल्टेंट सविता सिंह ने किया. उन्होंने ओडीएल के दोनों अध्ययन केंद्रों डायट तथा बीआरसी का भी अनुश्रवण किया. इस दौरान एसटीएफ पटना के मुकुंद कुमार भी थे. […]
थावे. टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूट डेवलपमेंट इंडेक्स के तहत वर्ल्ड बैंक की तरफ से टीचर ट्रेनिंग कॉलेज (डायट) थावे के बेस लाइन सर्वे का निरीक्षण हुआ. निरीक्षण वर्ल्ड बैंक कंसल्टेंट सविता सिंह ने किया. उन्होंने ओडीएल के दोनों अध्ययन केंद्रों डायट तथा बीआरसी का भी अनुश्रवण किया. इस दौरान एसटीएफ पटना के मुकुंद कुमार भी थे. मौके पर गोरखनाथ यादव, अनिरुद्ध प्रसाद श्रीवास्तव, फैयाज अहमद व राहुल पटेल आदि थे.