सख्ती के बीच चल रही फोकानिया-मौलवी परीक्षा

अब तक 71 परीक्षार्थी हुए हैं निष्कासित 27 मई तक परीक्षा का होगा आयोजनसंवाददाता, गोपालगंजनगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फोकानिया तथा मौलवी की परीक्षा सख्ती के बीच चल रही है. इसका समापन 27 मई को होगा. 20 मई से प्रारंभ परीक्षा में अब तक फोकानिया में 44 तथा मौलवी ने 27 परीक्षार्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:04 PM

अब तक 71 परीक्षार्थी हुए हैं निष्कासित 27 मई तक परीक्षा का होगा आयोजनसंवाददाता, गोपालगंजनगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फोकानिया तथा मौलवी की परीक्षा सख्ती के बीच चल रही है. इसका समापन 27 मई को होगा. 20 मई से प्रारंभ परीक्षा में अब तक फोकानिया में 44 तथा मौलवी ने 27 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये जा चुके हैं. 24 मई को परीक्षा के नहीं रहने से परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली. निष्कासित परीक्षार्थियों की कुल संख्या 71 हैं. 27 मई को फोकानिया के परीक्षार्थी प्रथम तथा द्वितीय पाली मे क्रमश: हिंदी, अंगरेजी एवं मौलवी के परीक्षार्थी प्रथम तथा द्वितीय पाली में क्रमश: दिनियात तृतीय व मंतिक फलस्फा की परीक्षा देंगे. एसडीओ रेयाज अहमद खा ने कहा कि नकलचियों पर कड़ी नजर है. कदाचार किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version