जेल से बाहर निकले बुजुर्ग ने की खुदकुशी
कटेया थाने के कली छापर गांव की घटना बच्ची की हत्या करने में जेल गया था बुजुर्ग शव बरामद कर जांच करने में जुटी पुलिस संवाददाता. पंचदेवरी जेल से बाहर निकले एक बुजुर्ग ने जहर खा कर खुदकुशी कर ली. मृतक के कमरे से पुलिस ने शव को बरामद किया. मृतक 59 वर्षीय हृदया चौधरी […]
कटेया थाने के कली छापर गांव की घटना बच्ची की हत्या करने में जेल गया था बुजुर्ग शव बरामद कर जांच करने में जुटी पुलिस संवाददाता. पंचदेवरी जेल से बाहर निकले एक बुजुर्ग ने जहर खा कर खुदकुशी कर ली. मृतक के कमरे से पुलिस ने शव को बरामद किया. मृतक 59 वर्षीय हृदया चौधरी बताया गया है. गांव में ही वंदना हत्याकांड के आरोप में जेल में था. पांच माह पहले जेल से बाहर निकला था. पुलिस ने बताया कि रविवार की दोपहर अचानक बुजुर्ग ने जहर खा लिया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दी. सूचना पाकर कटेया के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. मृतक बुजुर्ग पर 8 जनवरी, 2014 को पासपति बैठा की पुत्री वंदना की हत्या जमीन विवाद में करने का आरोप था. पुलिस ने इस मामले में हृदया चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इधर, पांच माह पहले जेल से बाहर निकला था. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. घर में ही जहर खा कर खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया. कमरे से पुलिस को कई सुराग मिले हैं. इससे घटना का खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिलने की उम्मीद है.