खादी ग्रामोद्योग के कार्यक्रम में शामिल होंगे कलराज मिश्र

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक महासंपर्क अभियान का करेंगे शुभारंभ संवाददाता, गोपालगंजकेंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता पं कलराज मिश्र 26 जून को खादी ग्रामोद्योग के कार्यक्रम में शामिल होंगे. खादी ग्रामोद्योग की तरफ से चरखा तथा अन्य उपकरण का वितरण करेंगे. इसके अलावे खादी को विशेष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. खादी ग्रामोद्योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 12:07 AM

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक महासंपर्क अभियान का करेंगे शुभारंभ संवाददाता, गोपालगंजकेंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता पं कलराज मिश्र 26 जून को खादी ग्रामोद्योग के कार्यक्रम में शामिल होंगे. खादी ग्रामोद्योग की तरफ से चरखा तथा अन्य उपकरण का वितरण करेंगे. इसके अलावे खादी को विशेष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विपिन बिहारी राय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उक्त बातों की जानकारी देते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि 26 जून की सुबह 10 बजे कुशीनगर से चल कर 11 बजे गोपालगंज पहुंचेंगे. गोपालगंज पहुंचने पर 11:30 बजे प्रेसवार्ता करेंगे. फिर उसके बाद शंभु श्री मैरेज हाउस में एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी के मुताबिक भाजपा के जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के पश्चात बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत पार्टी के द्वारा चलनेवाले महासंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे. ााजपा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को तथा घटक दलों के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे समय से एनडीए के कार्यक्रम में शामिल हो. श्री त्रिपाठी ने बताया कि 26 जून को बिहार की सीमा बथना कुटी मे केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र का जोरदार स्वागत किया जायेगा, इसलिए कार्यकर्ता बंधु बथना कुटी में 10 बजे पहुंचे स्वागत करें.

Next Article

Exit mobile version