आरोग्यम एक्यूपंक्चर विधि से करेगा इलाज
एक्यूप्रेशर तथा एक्यूपंचर पद्धति पर संगोष्ठी आयोजित वैकल्पिक चिकित्सा की महत्व पर किया गया मंथनफोटो-13गोपालगंज. आरोग्यम एक्यूपंक्चर एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से बिना साइड इफेक्ट के इलाज करने में सक्षम हैं. सरस्वती वूमन वेलफेयर डेवलपमेंट ट्रस्ट के कार्यालय में आरोग्यम वैकल्पिक चिकित्सा केंद्र के द्वारा आज के परिवेश में वैकल्पिक चिकित्सा का महत्व विषय पर […]
एक्यूप्रेशर तथा एक्यूपंचर पद्धति पर संगोष्ठी आयोजित वैकल्पिक चिकित्सा की महत्व पर किया गया मंथनफोटो-13गोपालगंज. आरोग्यम एक्यूपंक्चर एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से बिना साइड इफेक्ट के इलाज करने में सक्षम हैं. सरस्वती वूमन वेलफेयर डेवलपमेंट ट्रस्ट के कार्यालय में आरोग्यम वैकल्पिक चिकित्सा केंद्र के द्वारा आज के परिवेश में वैकल्पिक चिकित्सा का महत्व विषय पर संगोष्ठी की गयी. संगोष्ठी का उद्घाटन जिला पर्षद ओम प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि हर तरफ तकनीकी विकास हो रहा. वहीं आज एक्यूप्रेशर और एक्यूपंक्चर भी विकसित होकर एक नये रूप में हमारे सामने हैं. आज की ये हमारी चिकित्सा पद्धति पुरानी पद्धति की नयी तकनीक है, जो पूर्ण रूप से विकसित होकर उच्च कोटि की है. असाध्य बीमारियों का इलाज आसानी से संभव है. वहीं मुख्य अतिथि ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पांच हजार साल पुरानी पारंपरिक पद्धति जिसका शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता. आज गोपालगंज में इसकी शुरुआत होने से असाध्य बीमारियों पर काबू पाया जा सकेगा. इस अवसर पर पटना से आये अक्षय आनंद ने दवाइयों की प्रयोग कर उसके कर्मियों और विशेषताओं पर प्रकाश डाला. हर्बल पूरक दवाएं अन्य दवाइयों से कैसे मिल रही हैं. इस पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अभिजीत कुमार ने किया. जबकि अतिथियों का स्वागत रेखा सिन्हा ने किया.