22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि पर भारी पड़े सूर्य, सड़क पर रहा कफ्र्यू

45.4 हुआ तापमान, भीषण गरमी से जनजीवन ठहरा, गरमी से लोग हो रहे व्याकुल गोपालगंज : सूर्यदेव ने रविवार को ऐसी आग उगली कि पारे ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर कफ्र्यू जैसा माहौल रहा. पारा दोपहर के समय 45.4 डिग्री के पार हो गया. तेज तपिश […]

45.4 हुआ तापमान, भीषण गरमी से जनजीवन ठहरा, गरमी से लोग हो रहे व्याकुल
गोपालगंज : सूर्यदेव ने रविवार को ऐसी आग उगली कि पारे ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर कफ्र्यू जैसा माहौल रहा.
पारा दोपहर के समय 45.4 डिग्री के पार हो गया. तेज तपिश में चुभती-जलती गरमी से जनजीवन त्रस्त हो गया, दिन भर सड़क पर चलना किसी मुसीबत से कम नहीं था. अधिकतर लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. आलम यह था कि शाम को तेज हवा चलने से आंधी आने के आसार बने लेकिन बाद में रात तक गरम थपेड़े ही चलते रहे.
मई माह में जिस तरह की गरमी का अनुमान लगाया जाता है, उससे अधिक ही गरमी लोगों को ङोलनी पड़ रही है. माह के शुरु आती दिनों में हल्की बारिश और बदली ने गरमी से लड़ने का हौसला दिया लेकिन माह का मध्य आते-आते स्थितियां बदलीं और सूरज ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया.
शनिवार को अधिकतम पारा 44 डिग्री सेल्सियस और रविवार को यह बढ़ कर 45.4 डिग्री सेल्सियस पर जाकर टिक गया. सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक जनमानस बुरी तरह अकुलाहट का शिकार रहा.
इस दौरान लोगों को ऑटो-रिक्शा तक नहीं मिले, ऐसा लगा भीषण गरमी से जनजीवन ठहर-सा गया हो. सुबह से ही तापमान में तेजी आ गयी थी. मौसम विज्ञानी एसएन पांडेय की माने, तो के मुताबिक रविवार को अधिकतम 45.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 29.3 डिग्री सेल्सियस, आद्र्रता अधिकतम 30, न्यूनतम 19 प्रतिशत रहा.
सुबह के समय हवाएं उत्तर पश्चिमी दिशा की ओर से 8.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से और शाम के समय पश्चिमी दिशा से 7.6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि आनेवाले दिनों में गरमी का हाल यही रहेगा पारा बढ़ कर 45 डिग्री से ऊपर तक जायेगा. न्यूनतम पारा 29 और 30 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहेगा.
गोपालगंज : गरमी बढ़ने के साथ ही बाजार में शरीर को शीतलता प्रदान करनेवालों फलों की भरमार है. बड़ी संख्या में विक्रेता सुबह होते ही ठंडे पानी, नीबू पानी से लेकर खीरा, ककड़ी, खरबूज, तरबूज, आम का पना, सत्तू, गन्ने के जूस आदि लेकर निकल जा रहे हैं और देर शाम घरों को लौट रहे हैं.
सूख रहे हलक को तर करने और तरोताजा महसूस करने के लिए शीतल पेय व खाद्य पदार्थो के ठेलों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. नगर पर्षद की ध्वस्त पेयजल व प्याऊ व्यवस्था का लाभ उठाते हुए शीतल पेय विक्रेताओं द्वारा मुख्य मार्गो से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर ठेले लगाये जा रहे हैं और जरूरतमंद उनका सेवन कर अपने को तरोताजा महसूस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें