हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
दो पिस्तौल, चार कारतूस एवं एक चोरी की बाइक बरामद गोपालगंज : यादोपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी गिरोह के तीन सदस्यों को दियारे में छापेमारी कर हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, दो कारतूस एवं एक चोरी की बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने पकड़े गये […]
दो पिस्तौल, चार कारतूस एवं एक चोरी की बाइक बरामद
गोपालगंज : यादोपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी गिरोह के तीन सदस्यों को दियारे में छापेमारी कर हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, दो कारतूस एवं एक चोरी की बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने पकड़े गये अपराधियों से कड़ी पूछताछ की है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के नक्सली कनेक्शन को खंगालने के बाद इन्हें अंतरप्रांतीय लुटेरा गैंग का सदस्य माना है.
अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे यादोपुर थाना क्षेत्र में जमीन दखली कराने आये थे. पकड़े गये अपराधियों में रोहित कुमार एवं दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया गया है. वहीं भोला साह मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया गया है. पवन यादव सारण जिले के रिविलगंज का रहनेवाला बताया गया है.
पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर यादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा गांव के चंवर से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का मानना है कि ये अंतरप्रांतीय लुटेरा गिरोह के सदस्य हैं. इन अपराधियों ने जगह-जगह घूम कर लूट की घटना की अंजाम दिया है. इन अपराधियों में दो कुछ दिनों पूर्व बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की दिघवा दुबौली के समीप हुई जेवर लूटकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की है.
इन अपराधियों पर मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, वैशाली, सीतामढ़ी सहित दर्जन भर थाने में लूट डकैती-अपहरण तथा हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने यादोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों को शाबाशी दी है.