बंजारी मोड़ पर ट्रैक्टर से कुचल कर वृद्ध की मौत

गोपालगंज : शहर के बंजारी मोड़ के समीप रविवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक नगर थाने के तिरविरवां गांव के निवासी सत्य नारायण चौधरी था. पुलिस ने बताया कि साइकिल से सत्य नारायण चौधरी कहीं जा रहे थे. इसी बीच बंजारी मोड़ के पास अनियंत्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:40 AM
गोपालगंज : शहर के बंजारी मोड़ के समीप रविवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक नगर थाने के तिरविरवां गांव के निवासी सत्य नारायण चौधरी था.
पुलिस ने बताया कि साइकिल से सत्य नारायण चौधरी कहीं जा रहे थे. इसी बीच बंजारी मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल में ठोकर मार दी. हादसे में गंभीर रुप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी.वहीं शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम नहीं कराया. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया.

Next Article

Exit mobile version