हर सवाल का फर्राटे से जवाब देती है ढाई साल की सृष्टि
फोटो न. 1गोपालगंज. उम्र महज ढाई साल और याददाश्त ऐसी की सभी को हैरान कर दे. बात हो रही है गोपालगंज शहर के राजेंद्र नगर मुहल्ले के ज्योति गुप्ता की बेटी सृष्टि की. वह विभिन्न देशों के नाम, उनकी राजधानी, भाषा सहित देश व राज्य से संबंधित चार सौ सवालों के जवाब चुटकियों में देती […]
फोटो न. 1गोपालगंज. उम्र महज ढाई साल और याददाश्त ऐसी की सभी को हैरान कर दे. बात हो रही है गोपालगंज शहर के राजेंद्र नगर मुहल्ले के ज्योति गुप्ता की बेटी सृष्टि की. वह विभिन्न देशों के नाम, उनकी राजधानी, भाषा सहित देश व राज्य से संबंधित चार सौ सवालों के जवाब चुटकियों में देती है. वह अपने माता-पिता से देश-विदेश की छोटी-छोटी जानकारी बड़ी सहजता से पूछती और सुनती है. पिता और माता मधुमाला नियमित रूप से उसे ज्ञान की जानकारी देते हैं. आसपास के मुहल्लों के लोग भी इसके ज्ञान को देख हैरान हैं. हर किसी को उनके सवालों का जवाब ढाई साल की बच्ची आसानी से दे रही है. वह अपने बड़े भाई रितिक राज से भी ज्ञान हासिल करती है. पिता ने कहा कि मैंने चार माह पहले प्रश्न और उत्तर सिखाना शुरू किया था. कुछ ही दिनों में सृष्टि ने चार सौ से ज्यादा उत्तर याद कर लिये. उम्मीद है कि वह एक दिन दुनिया में नाम करेगी.