थावे में बिजली व्यवस्था चरमराई

गोपालगंज. एक तरफ ऊमस भरी भीषण गरमी, तो दूसरी तरफ थावे में बिजली व्यवस्था की दयनीय हालत ने लोगों को परेशान कर दी है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन थावे वासियों को अच्छी बिजली मिल सके. पठन-पाठन तथा इससे संबंधित काम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. रात में कुछ समय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 5:04 PM

गोपालगंज. एक तरफ ऊमस भरी भीषण गरमी, तो दूसरी तरफ थावे में बिजली व्यवस्था की दयनीय हालत ने लोगों को परेशान कर दी है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन थावे वासियों को अच्छी बिजली मिल सके. पठन-पाठन तथा इससे संबंधित काम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. रात में कुछ समय के लिए बिजली तो आती है, पर कब चली जाती है किसी को पता भी नहीं चलता. थावे में बिजली उपभोक्ताओं को रुला रही है. सुचारु ढंग से बिजली की सप्लाइ की मांग को लेकर पूर्व में प्रदर्शन व सड़क जाम हो चुका है, लेकिन सुधार की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. घर की गृहिणियां भी परेशान हैं. थावे के व्यवसायियों व अन्य लोगों ने कहा कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तथा थावे में बिजली कम-से-कम 20 घंटे नहीं दी गयी, तो इसके लिए कभी भी आंदोलन हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version