आज आयेंगे प्रमंडलीय आयुक्त

संवाददाता, गोपालगंजसारण प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर आज गोपालगंज आयेंगे. वे समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित उपनिर्वाचन पदाधिकारी शाहजहां अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित सभी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी सहित सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की गहन समीक्षा करेंगे. इस दौरान वे आगामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:05 PM

संवाददाता, गोपालगंजसारण प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर आज गोपालगंज आयेंगे. वे समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित उपनिर्वाचन पदाधिकारी शाहजहां अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित सभी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी सहित सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की गहन समीक्षा करेंगे. इस दौरान वे आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जिले में चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इतना हीं नहीं विशेष कैंप के आयोजन की रिपोर्ट से भी अवगत होंगे. गत 24 मई को आयोजित विशेष कैंप में कितने युवाओं ने मतदाता बनने के लिये आवेदन जमा किया जबकि नाम काटने के लिये कितने मतदाताओं ने आवेदन दिये. वहीं मतदाता सूची में सुधार को लेकर कितने आवेदकों ने आवेदन जमा किया. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने को लेकर किस विधान सभा क्षेत्र में क्या प्रयास किया गया. इसकी रिपोर्ट से भी अवगत होंगे. वहीं विधान सभा चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त पदाधिकारियों को निर्देशित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version