पानी नहीं देने पर युवक को बांध कर पीटा
सिधवलिया. सिधवलिया थाने के डेहा सुपौली गांव में एक युवक की गांव के प्रभावशाली लोगों ने कमरे में बंधक बना कर पिटाई कर दी. बाद में मरा समझ कर उसे चौर में फंेक दिया गया. पीडि़त युवक का कसूर गांव के प्रभावशाली लोगों द्वारा मांगा गया पानी नहीं देना था. पीडि़त युवक की स्थिति गंभीर […]
सिधवलिया. सिधवलिया थाने के डेहा सुपौली गांव में एक युवक की गांव के प्रभावशाली लोगों ने कमरे में बंधक बना कर पिटाई कर दी. बाद में मरा समझ कर उसे चौर में फंेक दिया गया. पीडि़त युवक का कसूर गांव के प्रभावशाली लोगों द्वारा मांगा गया पानी नहीं देना था. पीडि़त युवक की स्थिति गंभीर है. सिधवलिया पीएचसी से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने युवक का फर्द बयान दर्ज कर मामले तहकीकात शुरू कर दी है. रविवार को दिनेश्वर राम के पुत्र छोटू से गांव के कुछ लोगों ने पानी मांगा था. उसने पानी देने से इनकार कर दिया था. शाम को उसे फोन कर घर बुला लिया गया. कमरे में बंध कर बना कर हाथ-पैर बांध बेरहमी से पिटाई की गयी. बाद में उसे मरा समझ कर पास के चौर में फेंक दिया गया. सोमवार की सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने युवक को कराहते हुए देखा. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. उधर, पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.