युवा मतदाताओं को पहली बार मिलेगा मतदान का मौका

-मतदाता सूची में जुड़ेंगे 10 हजार नये नाम -विशेष कैंप में युवाओं ने जमा किया प्रपत्र छह-मतदाता सूची से कटेंेगे 217 मतदाताओं के नाम संवाददाता, गोपालगंजआगामी विधानसभा चुनाव 2015 में 10 हजार युवा मतदाताओं को पहली बार मतदान करने का मौका मिलेगा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:05 PM

-मतदाता सूची में जुड़ेंगे 10 हजार नये नाम -विशेष कैंप में युवाओं ने जमा किया प्रपत्र छह-मतदाता सूची से कटेंेगे 217 मतदाताओं के नाम संवाददाता, गोपालगंजआगामी विधानसभा चुनाव 2015 में 10 हजार युवा मतदाताओं को पहली बार मतदान करने का मौका मिलेगा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कराया जा रहा है. इसके तहत गत 24 मई को जिले के सभी 1673 मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया. नये मतदाताओं से नाम जोड़ने के प्रपत्र छह, नाम काटने प्रपत्र सात, सुधार के प्रपत्र आठ जमा किये गये. इन प्राप्त आवेदनों पर संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के नाम जोड़ने, काटने और सुधार करने की कार्रवाई की जायेगी. ताकि आगामी विधान सभा चुनाव में युवा मतदाताओं का मतदान करने का सपना पुरा हो सके. इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी शाहजहां ने कहा कि विशेष कैंप में प्राप्त सभी आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, काटने व सुधार करने का कार्य किया जायेगा, ताकि नये मतदाताओं को भी मतदान करने का मौका मिल सके.

Next Article

Exit mobile version