मारपीट में 7 महिला समेत 8 लोग घायल
बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के अलग-अलग तीन गांवों में हुई मारपीट के दौरान सात महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये हैं. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है, जिसमें पीपरा नया टोले की दुलारी कुंवर, प्रभावती देवी तथा रेणु देवी के नाम शामिल हैं, जबकि देवकुली में हुई मारपीट में संतोष साह तथा गुडि़या […]
बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के अलग-अलग तीन गांवों में हुई मारपीट के दौरान सात महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये हैं. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है, जिसमें पीपरा नया टोले की दुलारी कुंवर, प्रभावती देवी तथा रेणु देवी के नाम शामिल हैं, जबकि देवकुली में हुई मारपीट में संतोष साह तथा गुडि़या देवी को जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया है. वहीं, चमनपुरा में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में प्रभावती देवी, मालती देवी तथा पूनम देवी घायल है.