बुजुर्ग के खुदकुशी मामले में आया नया मोड़

पंचदेवरी . कटेया थाने के कली छापर गांव में बुजुर्ग के खुदकुशी मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मौत के दूसरे दिन परिजनों ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:05 PM

पंचदेवरी . कटेया थाने के कली छापर गांव में बुजुर्ग के खुदकुशी मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मौत के दूसरे दिन परिजनों ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या और आत्महत्या में उलझे परिजन गांव के ही रामप्रीत बैठा पर प्रसाद में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले को सुलझने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक नामजद आरोपित की बेटी वंदना की हत्या भूमि विवाद के दौरान 8 जनवरी, 2014 को कर दी गयी थी. हत्या के बाद पुलिस ने 59 वर्षीय हृदया चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से हाल ही में बाहर निकले हृदया का शव रविवार को कमरे में मिला. पुलिस ने प्रथम दृष्टया मानसिक रूप से ग्रसित होने तथा जहर खा कर आत्महत्या करने की बात कही. हालांकि बाद में परिजनों ने राम प्रीत पर बदले की भावना से प्रसाद में जहर देकर मारने का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version