फोकानिया हिंदी की परीक्षा में 1168 प्रश्नपत्र आये कम
गोपालगंज : नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर सोमवार को फोकानिया व मौलवी की चल रही परीक्षाओं के चौथे दिन फोकानिया की प्रथम पाली की हिंदी की परीक्षा के दौरान विषम परिस्थिति पैदा हो गयी. प्रश्नपत्र का बंडल को जैसे ही खोला गया, तो बंडल पर 24 पैकेट प्रश्नपत्र लिखे गये […]
गोपालगंज : नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर सोमवार को फोकानिया व मौलवी की चल रही परीक्षाओं के चौथे दिन फोकानिया की प्रथम पाली की हिंदी की परीक्षा के दौरान विषम परिस्थिति पैदा हो गयी.
प्रश्नपत्र का बंडल को जैसे ही खोला गया, तो बंडल पर 24 पैकेट प्रश्नपत्र लिखे गये थे, जबकि बंडल में 13 पैकेट प्रश्न पत्र ही मिले. इनमें सब मिल कर 870 प्रश्न पत्रों की कमी की जानकारी मिलते ही परीक्षार्थियों में अफरा-तफरी मच गयी. परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी पीओ मनोज कुमार ने इसकी जानकारी तुरंत मदरसा बोर्ड के सचिव तथा प्रभारी डीएम जयनारायण झा को दूरभाष से दी.
निर्देशानुसार एसडीओ रेयाज अहमद ने प्रश्न पत्रों का फोटो स्टेट करवाने की व्यवस्था परीक्षा केंद्र में ही की तथा एक बेंच पर पूर्व से व्यवस्था के तहत चार परीक्षार्थियों के बीच दो प्रश्न पत्रों को वितरित कर परीक्षा का संचालन शुरू किया जा सका. इसकी जानकारी तैनात दंडाधिकारी श्री कुमार ने दी. चौथे दिन कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.
इनमें फोकानिया के एक तथा मौलवी के दो हैं. 25 मई को फोकानिया के परीक्षार्थी प्रथम पाली में ¨हंदी तथा द्वितीय पाली में अंगरेजी एवं मौलवी के परीक्षार्थी प्रथम पाली में दिनियात तृतीय तथा द्वितीय पाली में मंतिक फलस्फा की परीक्षा दी.