बच्चों के विवाद में महिला को चाकू मारा
हथुआ थाने के माली टोल- की घटना घायल महिला सदर अस्पताल में भरती फोटो न. 8 संवाददाता, गोपालगंज हथुआ थाने के माली टोले में बच्चों के बीच हुए वापसी विवाद में मारपीट के दौरान एक महिला को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. घायल महिला को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय से सदर अस्पताल […]
हथुआ थाने के माली टोल- की घटना घायल महिला सदर अस्पताल में भरती फोटो न. 8 संवाददाता, गोपालगंज हथुआ थाने के माली टोले में बच्चों के बीच हुए वापसी विवाद में मारपीट के दौरान एक महिला को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. घायल महिला को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय से सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद पीडि़त महिला का परिवार दहशत में है. पीडि़त महिला शहाना खातून ने बताया कि बच्चों के बीच खेलने के दौरान आपसी विवाद हुआ. विवाद के दौरान उसके साथ मारपीट की गयी, जिसकी शिकायत करने परिजनों के पास गयी थी. शिकायत करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडे से पीटने के बाद चाकू से हमला कर घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सक ने महिला के सिर पर गहरा चोट आने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. पुलिस ने पीडि़त महिला का बयान दर्ज कर लिया है. आरोपित घर छोड़ कर फरार हंै. हथुआ पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.