फोकानिया व मौलवी परीक्षाओं में चार निष्कासित
आज होगी अंतिम परीक्षाफोटो-19गोपालगंज. जिले में चल रही फोकानिया व मौलवी परीक्षाओं के पांचवें दिन कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. सभी मौलवी के परीक्षार्थी हैं. 26 मई को फोकानिया के परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली में विज्ञान, द्वितीय पाली में गणित तथा मौलवी के परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली में अर्थशास्त्र, तारीख एक […]
आज होगी अंतिम परीक्षाफोटो-19गोपालगंज. जिले में चल रही फोकानिया व मौलवी परीक्षाओं के पांचवें दिन कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. सभी मौलवी के परीक्षार्थी हैं. 26 मई को फोकानिया के परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली में विज्ञान, द्वितीय पाली में गणित तथा मौलवी के परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली में अर्थशास्त्र, तारीख एक इसलाम तथा द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा दी. इसके लिए जिले में मात्र एक परीक्षा केंद्र नगर का एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाया गया है. 27 मई को अंतिम दिन फोकानिया के परीक्षार्थी प्रथम पाली में इतिहास, भूगोल व द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा देंगे, जबकि मौलवी के परीक्षार्थी प्रथम पाली में अंगरेजी प्रथम तथा द्वितीय पाली में अंगरेजी द्वितीय की परीक्षा देंगे. एसडीओ रेयाज अहमद खां ने परीक्षा केंद्र की जांच की.अंडरएज परीक्षार्थियों पर नहीं हुई कार्रवाईफोकानिया की परीक्षा में एक दर्जन से अधिक अंडरएज बच्चे परीक्षा दे रहे हैं. फर्जीवाड़ा कर उम्र 14 वर्ष से अधिक बना दी गयी है. आम तौर पर 9-10 वर्ष के बच्चे फोकानिया की परीक्षा देते पाये गये थे. अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर परीक्षा ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों ने इस बार कार्रवाई का निर्णय जरूर लिया, लेकिन उसे अमल में नहीं लाया गया.