एलआइसी एजेंट ने ठगे 47 हजार रुपये
भोरे. एजेंट द्वारा बीमा के नाम पर एक व्यक्ति से 47 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. पीडि़त व्यक्ति ने न्याय के लिए न्यायालय में गुहार लगायी है. बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव निवासी जगन्नाथ राम से उसी गांव के स्वामी नाथ सिंह (एलआइसी एजेंट) ने जगन्नाथ राम से […]
भोरे. एजेंट द्वारा बीमा के नाम पर एक व्यक्ति से 47 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. पीडि़त व्यक्ति ने न्याय के लिए न्यायालय में गुहार लगायी है. बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव निवासी जगन्नाथ राम से उसी गांव के स्वामी नाथ सिंह (एलआइसी एजेंट) ने जगन्नाथ राम से एक बीमा खोलने की बात कही. काफी दबाव के बाद जगन्नाथ राम ने 47 हजार रुपये स्वामीनाथ को बीमा के लिए दिये. बाद में स्वामीनाथ ने बीमा नहीं खोला और रुपये हड़प लिये. इस संबंध में जगन्नाथ राम ने स्वामी नाथ सिंह के विरुद्ध कोर्ट में केस दर्ज कराया है.