एसएमडी कॉलेज की छात्रा ने सूबे में लहराया प्रतिभा का परचम

कॉलेज की दो छात्राएं टॉप टेन में शामिल, बढ़ाया मानसंवाददाता, गोपालगंजएसएमडी कॉलेज, नेचुआ जलालपुर के छात्रों ने इस बार भी प्रतिभा का परचम लहराया है. कॉलेज की दो छात्राएं कॉमर्स में बिहार के टॉप टेन के रिजल्ट में शामिल हंै. कॉमर्स में गोपालगंज के तीन छात्र के शामिल होने की खबर है. रिजल्ट आने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:04 PM

कॉलेज की दो छात्राएं टॉप टेन में शामिल, बढ़ाया मानसंवाददाता, गोपालगंजएसएमडी कॉलेज, नेचुआ जलालपुर के छात्रों ने इस बार भी प्रतिभा का परचम लहराया है. कॉलेज की दो छात्राएं कॉमर्स में बिहार के टॉप टेन के रिजल्ट में शामिल हंै. कॉमर्स में गोपालगंज के तीन छात्र के शामिल होने की खबर है. रिजल्ट आने के साथ ही जलालपुर कॉलेज में जश्न जैसा माहौल देखा गया. कॉलेज के छात्रा भार्गवश्री तथा छात्र धर्मेंद्र कुमार ने टॉप टेन में शामिल होकर जिले का नाम रोशन किया है. उधर, वीएम इंटर कॉलेज की छात्रा विजया लक्ष्मी भी टॉप टेन में शामिल हैं. रिजल्ट आने के साथ ही जलालपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम दुलार दास की मौजूदगी में छात्रों ने जश्न मनाया. कॉलेज के लिए भी आज का दिन काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ. बता दंे कि जलालपुर की रहनेवाली भार्गवश्री फाइनेंस अधिकारी बनना चाहती है. धर्मेंद्र सीए बन कर देश की सेवा करना चाहता है.

Next Article

Exit mobile version